बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर ईदगाह के समीप बीते मंगलवार की देर रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी सेराज खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित आशीनगर निवासी शेखु है. घटना के बाद मृत कारोबारी के पिता सह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टड़वा निवासी मो. आजाद खान ने स्थानीय थाने में कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे जमीन कारोबार ही कारण है. सेराज घटना के दिन अपने दोस्तों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा था. इस दौरान आपस में हुए मतभेद के दौरान गोलीबारी में सेराज की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक ऑटो में रखकर उसे टड़वा उसके घर लेकर पहुंचा था और परिजनों को इस तरह की घटना होने की जानकारी दी थी.