बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में सिवान जिला नियोजनालय के द्वारा 29 फरवरी को एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र महादेवा में किया जा रहा है। यह नियोजन मेला 10:30 बजे पूर्वाहन से 04 बजे अपराहन तक आयोजन किया जाएगा। जिसमे तकनीकी एवं गैर- तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। नियोजन मेला में लगभग 08 कम्पनियों के भाग लेने की संभावना है। सभी निजी क्षेत्र के कम्पनियों में चयन के लिए निर्धारित मापदंड एवं नियोजन हेतु नियोजक स्वयं जिम्मेवार होगा। नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है। नियोजक के द्वारा नियोजन की पूरी प्रक्रिया में नियोजन मेला में भाग लेने के लिए NCS PORTAL पर www.ncs.gov.in पर निबंधन करवाना अनिवार्य होता। नियोजन मेले में भाग लेने वाली कम्पनियों में रेट्रोफिट टेक्नोलॉजी प्राइवेट, उत्कर्ष स्माइल फाइनेंस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट भारत लिमिटेड, खादी मित्र आदि है। जिसमें 614 लोगों को नौकरी मिलेगा।