बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध महेन्द्रनाथ मेला सिवान के मेंहदार में 8 मार्च से शुरू होने वाले महाशिवरात्रि मेले को केवल 15 दिन शेष रह गए हैं। इसे देखते हुए प्रशासन व पुजारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। मन्दिर की साफ - सफाई से लेकर रंग- रोगन का कार्य तेजी से चल रहा है। महेन्द्रनाथ मन्दिर ऐसा ऐतिहासिक मंदिर हैं, जहां दूरदराज से लोग शिव की आराधना करने पहुंचते हैं। इन दिनों मंदिर परिसर में साफ- सफाई के साथ मरम्मत और रंगाई- पुताई का कार्य दिन भर चल रहा है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। तीन दिन पहले सिवान सदर एसडीओ संजय कुमार व एसडीपीओ सूरज कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों व पुजारियों की बैठक हुई जिसमें एसडीओ ने मंदिर परिसर में सुरक्षा व सफाई की व्यवस्था से संबंधित कई निर्देश दिए। यहां सीसीटीवी कैमरा, बेरिकेडिंग , कमल दाह सरोवर में मोटर बोट, लाइफ सेविंग जैकेट, एंबुलेंस व डॉक्टरों की तैनाती, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला पुलिस बल की तैनाती के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। 7 मार्च को यहां मेंहदार महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय व राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।