बिहार के सिवान जिला के दरौंदा की रिपोर्ट : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात की मौत को लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि रुकुदींपुर गांव निवासी जीतेश कुमार साह की पत्नी पूजा देवी का पहला बच्चा होने वाला था। जिसको लेकर परिजनों ने दरौंदा समुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई। इस मामले में जीतेश कुमार साह ने घटना की लिखित शिकायत अस्पताल प्रबंधक, थाना अध्यक्ष एवं सीएस से की है। इस मामले पर अस्पताल प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। इस संबंध में जांच की जा रही है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जायेगी।