बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से सिलाई कर अपनी दुकान से लौट रहे गोपालगंज जिले के एकडंगा पंचायत के बीडीसी सदस्य 25 वर्षीय बसंत कुमार विगत रात्रि समय लगभग आठ बजे गोपालगंज जिले की पुलिस नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर राम-जानकी मंदिर के समीप शराब तस्कर समझकर उसका पीछा किया। राम-जानकी मोड़ से उत्तर महुअईं गांव में पुलिस ने युवक की बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे युवक गिर पड़ा। यह देख ग्रामीण दौड़े तभी पुलिस वहां से भाग चली। युवक का सर फट गया था, जिसकी सूचना पाकर उसके परिजन इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर उग्र ग्रामीणों ने रविवार को सुबह में शव को राम-जानकी मंदिर व महुअईं मोड़ पर शव रखकर गोपालगंज पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगी। सूचना मिलते ही नौतन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण पुलिस का विरोध करते हुए गोपालगंज एसपी एवं पुलिस को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगी। घंटों तक यह हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सूचना पाकर मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का काफी देर तक प्रयास करते रहे। स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों की बात को ध्यान में रखते हुए गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना पुलिस के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किये जाने के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों का कहना है कि मीरगंज थाना, हथुआ थाना एवं फुलवरिया थाना आए दिन अपने क्षेत्र से दो तीन किलोमीटर नौतन थाना क्षेत्र में घुसकर जगदीशपुर, महुअईं, सिसवाॅं एवं बसदेवा आदि गांवों में शराब तस्करों को धर पकड़ करने के बहाने अवैध उगाही करने के लिए चली जाती है। इसके चलते नौतन थाना क्षेत्र में इस तरह की अनेकों घटनाएं पुलिस घटा चुकी है।इसकी शिकायत मिलने पर नौतन पुलिस उक्त थानों की पुलिस के विरुद्ध कार्रवाई भी कर चुकी है। फिर भी इन थानों की पुलिस अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है। आए दिन नौतन पुलिस के क्षेत्र में घुसकर निर्दोष लोगों को परेशान करना, मारपीट करना, घर तक पीछा करना व अवैध वसूली करना आदि करती रहती है। घटना को लेकर मृतक के परिजन ने मीरगंज पुलिस के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह वहां पहुंच प्रशासन से मृत के परिजन को मुआवजा देने की मांग किया। तथा मृत के परिजन से मिलकर संतावना दिया।