सिवान: दरौली थानाक्षेत्र के डुमरहर बुजुर्ग, डुमराहर खुर्द तथा नेपुरा गांव के मध्य गांव से करीब एक से डेढ किलोमीटर दूर सुनसान अरहर के खेत में एक करीब 16 वर्षीय युवती के शव को संदिग्ध अर्धनग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।मृत युवती की पहचान डुमरहर गांव निवासी स्व० दिनेश राजभर की 17 वर्षीय छोटी पुत्री गीता कुमारी बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली स्थानीय ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र दरौली ले गये। जहाँ डाक्टरों ने युवती को मृत घोषीत कर दिया।सूचना पर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया। पिडित परिवार द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता कुमारी सुबह सात बजे खेत की तरफ गई थी। काफी देर तक घर नही वापस आने के कारण परिजन इधर-उधर खोजने लगे। तभी गीता कुमारी को किसी ने संदिग्घ स्थिती में खेत में जमीन पर गिरा हुआ देखा। ग्रामिणों के द्वारा आनन फानन में दरौली प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया। जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषीत कर दिया।घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अधिकारियों की मिली तत्काल पुलिस उपाधीक्षक सिवान सदर तथा पुलिस इंस्पेक्टर मैरवा प्रभाग अपने दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली पहुंचकर स्थानीय थानाध्यक्ष रौशन कुमार को घटना की वास्तविक कारण की जांच करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्थानीय थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए सीआईडी की फोरेंसिक टीम तथा जिला के तकनीकी सेल की टीम को बुलाने का आग्रह किया गया है। तत्काल घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य सामग्रियों पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर नजर रखे हुए हैं। । बहुत ही जल्द घटना के वास्तविक करण व इसमें संलिप्त दोषियों को ढूंढ निकाला जाएगा। ।