महाराजगंज क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत हुई है। पूरी खबर आपको बताते चले की महाराजगंज के दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां आज सुबह बजे दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव के एक महिला को भर्ती कराया गया। जिसका प्रसव होने वाला था। प्रसव होने के दौरान एएनएम के लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि भर्ती होने के दौरान नर्स के द्वारा कहा गया कि नवजात शिशु होगा तो उसको प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ेगा। सवाल यह खड़ा हो रहा है, की सरकारी अस्पताल मे सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि प्रसव को लेकर 24 घटा उत्तम व्यवस्था है। उसके बावजूद भी दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य में जब प्रसव के लिए महिला जाती है, तो खुद हॉस्पिटल के नर्स के द्वारा प्राइवेट अस्पताल में जाने की बात कही जाती है। आखिर इस कारनामे पर कार्रवाई क्यों नहीं होता है , यह भी बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा होता है। और आज जो घटना घटी हुई है, यह कोई नई बात नहीं है। वही मरीज की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव के जितेश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। जितेश कुमार ने बताया कि एएनएम की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हुई है। जीतेश कुमार के द्वारा दरौंदा थाना, अस्पताल प्रबंधक, को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। वही उनके द्वारा कहा गया कि अगर कार्रवाई नहीं होगा तो हम उच्च अधिकारी के पास भी जाएंगे। तस्वीरों पर आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस प्रकार घटना के बाद अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है। देखना होगा इस घटना के बाद जो इस घटना में नर्स शामिल है, उन पर क्या कुछ कार्रवाई होता है