बिहार के सिवान जिले से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को मारी थी 27 जनवरी को गोली ,PMCH में इलाज के दौरान हो गई मौत. अधिवक्ता की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने किया सड़क जाम , जमकर लगाए पुलिस के विरोध में नारे .पूरा मामला सीवान न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में काम करने वाले खुर्शीद अंसारी को 17 दिन पहले अपने घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने गोली मार दी थी सीवान पैगम्बरपुर सड़क के जसैली के पास . अपराधियों की गोली से अधिवक्ता खुर्शीद अंसारी गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. जिनका इलाज चल रहा था इलाज के क्रम में उनकी मौत की ख़बर मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीण ने अधिवक्ता खुर्शीद अंसारी की मौत का न्याय मांगने के लिए महाराजगंज- पटेढी मुख्य मार्ग के देवरिया पंचायत के अंसारी मोर को जाम कर दिया. जिससे अवागमन प्रभावित हुआ. वहीं सड़क पर टायर जलकर पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. वहीं हमे न्याय दो की मांग कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था जब न्याय दिलाने वाले को जब न्याय नहिं मिलेगा तो आम आदमी का क्या होगा. जब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होगा सड़क जाम नहीँ हटेगा. आक्रोशित ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. इसके बाद डीएसपी राकेश कुमार रंजन एसडीपीओ रोचना माधुरी मौके पर पहुंची और अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन देकर किसी तरह सड़क से जाम हटवाया.