बिहार के सिवान जिले के नौतन की रिपोर्ट: के खलवां पंचायत के खास मिश्रौली गोसाई टोला गांव के पास बीते रात्रि संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की हत्या अपराधियों ने कर शव को नहर किनारे फेंक दिया। मृतक युवक की उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जाती है। शव से कुछ दुरी पर शराब से लदी एक कार को पुलिस ने बरामद किया है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह नहर पिच सड़क के किनारे लहू लोहान हालत में पड़ी मृत एक युवक की लाश को देखा गया। और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दिवेदी वहां पहुंच मृत लाश को अपने कब्जे में ले लिया। और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। जिसके बाद जेसीबी मंगा कर सड़क किनारे पड़ी कार को निकाल कर जांच किया तो गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब पाया गया। वहीं मृतक के पास से एक मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है। और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृत युवक का पुलिस ने गोपालगंज जिले के सिसई गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार के रूप में पहचान कर परिजनों की इसकी सूचना देकर मृत लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज कर गाड़ी को जेसीबी से खींचकर पुलिस ने थाने लाया। और गाड़ी के अंदर से 250 बोतल शराब भी जप्त किया है। वही फोर विलर गाड़ी का अगला चक्का ध्वस्त हो चुका था। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत व्यक्ति को एक पुत्र व एक पुत्री है।