बिहार के सिवान जिले से शिश्वन की रिपोर्ट: सिवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर स्थित मठ के पुजारी कृष्णकान्त भारती का आज आकस्मिक निधन हो गया. उनकी मृत्यु के खबर गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भी उमड़ पड़ी. इधर भूमि समाधि देने का अन्य पुजारियों ने निर्णय लिया जिस पर समाधी को लेकर संबंधित मठ के अन्य पुजारी एवं ग्रामीणो के बीच में विवाद हो गया. जिसकी सुचना सिसवन थाना को प्राप्त हुई । सिसवन थाना दल - बल के साथ पहुँचकर ग्रामीणों के सहयोग से मामला को शांत करायें. और सभी लोगों को समझा बुझा कर पुजारी कृष्णकांत भारती को भूमि समाधि दिया गया. इस संबंध में एसपी अमितेश कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब वहां की वर्तमान में स्थिति सामान्य हैं.