सिवान में बीती रात लोगों ने एमानुअल मोड़ के पास से एक व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बता दे कि मृतक की पहचान नहीँ हो पाई थी. जिस वज़ह से शव को सदर अस्पताल में रखा हुआ था. घायल व्यक्ति को सीवान सदर अस्पताल पहुचने वाले युवको ने बताया कि सड़क के किनारे पड़े हुए थे तो उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. हलांकि अब मृतक की पहचान हो गई है मृतक आंदर थाना क्षेत्र के बरहुलिया के रहने वाला दीनानाथ पासी का पुत्र सत्यदेव पासी हैं. मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पिता मूर्ति बनाने का कार्या करते थे.सजावट का समान खरीदने के लिए सीवान आए हुए थे. देर रात को जब वापस नहीं लौटे तो घर वाले ने खोजना शुरू किया. दिन भर ढूढ़ने के बाद कोई पता नहीं चला उन्हें सूचना मिली कि पिता की मृत्यु हो चुकी हैं शव को अस्पताल में रखा हुआ हैं. जब अस्पतालों में देखा तो पिता का शव हैं.बिट्टू ने बताया कि उनकी मृत्यु कैसे हुई उन्हें नहिं पता . वहीं मृतक के सर पर गम्भीर चोट का निशान हैं. इधर पहचान होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौपा दिया.जाएगी. सराय ओपी प्रभारी ने इस संबंध में कहा कि फिलहाल स्पष्ठ नहीँ हो पाया है कि मृतक के साथ मारपीट की गई है या सड़क दुर्घटना हुई हैं. ये जांच के बाद पता चलेगा.