दरौदा बंदरों के आतंक से ग्रामीण परसन देखे जा रहे हैं इज्जत के ग्रामीणों का कहना था कि आए दिन बंदरों के झुंड के झुंड जाकर छत के ऊपर रखे गए अनाज एवं घर के आस-पास लगाए गए पेड़ पौधे को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसे काफी नुकसान हो रहा है ग्रामीणों को कहना था कि इन्हें भागने को तो भगाया जाता है लेकिन पुनः झुंड के झुंड जाकर आसपास के रखे गए वस्तुओं को तोड़कर तहस-नस कर बर्बाद कर देते हैं वहीं महिलाओं एवं बच्चों को देखते हैं काटने के लिए दौड़ पढ़ते हैं इस क्षेत्र के ग्रामीण बंदरों के आतंक से परेशान देखे जा रहे हैं