बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट को लेकर भाजपा के दिग्गज नेता सह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने केंद्रीय बजट को एक सर्व-समावेशी और दूरदर्शी करार दिया और कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और गति देगा। उन्हेंने कहा कि यह आम बजट प्रगतिशील, विकासोन्मुख और लोक कल्याणकारी है। इसमें समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। यह बजट गांव, गरीब, युवाओं और महिलाओं के कल्याण का बजट है। इस जनकल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार।