बिहार के सिवान जिले के सदर से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड में नगर पंचायत मुख्यालय के थाना चौक, जामो चौक, हॉस्पिटल रोड सहित मुख्य बाजारों में महिला शौचालय का व्यवस्था नहीं रहने के कारण आसपास के दर्जनों गांव से खरीदारी करने आ रहे लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को ज्यादा समस्या होती है। वहीं इस विषम समस्या के समाधान की आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। एक तरफ सरकार स्वच्छता को लेकर काफी प्रचार प्रचार कर रही है. लेकिन बाजार के चौक- चौराहों पर सुलभ शौचालय का उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर है। बताते चले कि कुछ माह पहले स्थानीय विधायक की पहल से अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं कुछ राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शौचालय निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण भी किया गया था। स्थल का चयन भी प्रखंड कार्यालय स्थित डॉक्टर प्रभात कुमार के आवास के बगल में किया गया था। लेकिन, आज तक शौचालय का निर्माण नहीं होने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है।