दरौदा प्रखंड क्षेत्र में दिन प्रतिदिन ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है बीते तीन-चार दिन से चल रही पांचवा हवाओं के कारण ठंड का औसत और भी बढ़ने लगा है खासकर सुबह और शाम ठंड का खास अवसर देखा जा रहा है वही इस संबंध में बताया जाए की मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में लगता है धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी हालांकि दिन में धूप भी अभी भी लोगों को राहत दे रहा है खासकर रात में पाल आलू रुक जा रहा है जिससे बात में अत्यधिक ठंड लग रही है वहीं ठंड के प्रभाव बढ़ते ही प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में जगह-जगह पर गर्म कपड़े की दुकान भी सज गई है जहां पर लोग गर्म कपड़े में कंबल शूटर जाकर टोपी मफलर साल दास्तान लोग अपने आवश्यकता के अनुसार खरीद रहे हैं ठंड से बचने को लेकर