बिहार में शिक्षा विभाग ने छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के तहत सामान्य स्कूलों में तीज, जितिया, रक्षाबंधन, मकर संक्रन्ति की छुट्टियां रद्द की गई हैं, दशहरे की छुट्टी काफी कम कर दी गयी है, छठ की छुट्टी भी कम हो गयी है, वहीं, उर्दू स्कूलों में ईद- बकरीद की 3- 3, मुहर्रम की 2 दिन की छुट्टियां कर दी गई हैं। इसको लेकर शिक्षक नेता राजन कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग और सरकार लगातार अपनी तानाशाही रवैया अपना रही है। अब त्योहार पर छुट्टियों में कटौती कर सरकार शिक्षकों का मनोबल तोड़ रही है उन्होंने कहा कि अगर सरकार को हमारी इतनी ही आवश्यकता है तो हमारा मानदेय दोगुनी करें।