दरौली प्रखंड स्थित सरयू नदी में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. मंदिरों में पूजन के बाद दानकर पुण्य के भागी बने. कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर ही स्नानार्थियों का आगमन शुरू हो गया था. सुबह से शुरू हुआ स्नान शाम तक जारी रहा. पंच मंदिरा घाट, शिवाला घाट, भट्टी घाट, मलपुरवा घाट पर लोगों ने डुबकी लगाई. गरीबों में अन्न, वस्त्र, नकद दान किए रविवार की शाम से ही सीमावर्ती प्रांत सहित छपरा , गोपालगंज के लोगों का दरौली में आना शुरू हो गया था सुबह से हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, सरयू मइया के जयघोष के साथ स्नान शुरू हो गया. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था.वही मेले में स्नान को आई महिला श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार सुहाग का प्रतीक सिदूर, चूड़ी, बिदिया की जमकर खरीदारी की।