सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पूजा अर्चना तथा दान-पुण्य की तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान कार्तिक पूर्णिमा पर वाण गंगा और सरयू में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान ग्यासपुर सरयू नदी घाट, रघुनाथपुर के नरहन, सिसवन, ग्यासपुर, जयी छपरा, कचनार, भागर समेत अन्य नदी घाटों पर श्रद्धालु अल सुबह से पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना तथा दान पुण्य कर पुण्य के भागी बने। वहीं जो श्रद्धालु सरयू नदी तट पर नहीं पहुंचे वे अपने घरों में स्नान कर पूजा अर्चना एवं दान पुण्य किए। इसके अलावा बसंतपुर, भगवानपुर में धमई नदी, हुसैनगंज, आंदर, सिसवन, हसनपुरा स्थित दाहा नदी में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जिसके बाद मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर यहां सिवान, छपरा, गोपालगंज के अलावा यूपी के बलिया, देवरिया और गाजीपुर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।