सिवान जिले के मैरवा रेफरल अस्पताल का प्रसव कक्ष अवैध वसूली का अड्डा बन गया है। प्रसव के नाम पर या प्रसव कराने के बाद अस्पताल के नर्सो द्वारा रुपये की मांग की जाती है। रुपये नही देने पर मरीजो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। तथा मरीज को रेफर करने की धमकी दी जाती है। यह मामला मैरवा थाना क्षेत्र के बैंकुंठाछापर गांव की है। जहां माले नेता मेहताब आलम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश कुमार से नर्सो द्वारा प्रसव कराने के बाद मरीज से दो हजार रुपये की मांग करने पर शिकायत करते हुए आवेदन दिया है। उसने अस्पताल के नर्स रासमुनि देवी और मंटु गिरी को आरोपित किया है। उसके आवेदन के अनुसार मेरे चाची का रेफरल अस्पताल में प्रसव होने के बाद बच्ची का जन्म हुआ। जहां अस्पताल के नर्स रासमुनि देवी और मंटु गिरी के द्वारा महिला मरीज से दो हजार रुपये की मांग करने लगे। नही देने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। उसने इस मामले में जांच कर आरोपित के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग किया है। उसने यह भी कहा कि अगर कार्यवाई नही होती है तो अस्पताल के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा प्रकाश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच सही पाये जाने कर कार्यवाई निश्चित की जायेगी।