सिवान: देवउठनी एकादशी या तुलसी विवाह कार्तिक माह की शुक्लपक्ष की एकादशी को मनाया जाता है। इसे देवप्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसे लेकर सिवान जिला के सरयू नदी, दहा नदी, गंडकी नदी, धमही समेत अन्य जलाशयों में स्नान को श्रद्धालुओं का तांता गुरुवार को विभिन्न घाटों पर लगा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने पतित पावनी सरयू नदी और वाण गंगा दहा नदी में डुबकी लगाकर उसके बाद घाटों पर स्थित देवालयों में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा दीये जलाए और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया। बता दे की इस अवसर पर सरयू नदी में स्नान करने के लिए सिवान गोपालगंज सारण तथा यूपी के बलिया और देवरिया से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।