हसनपुरा लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को ले समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों में सेवा भाव की उत्साह देखी जा रही है। जहां शनिवार को हसनपुरा नगर पंचायत के अलावे प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं द्वारा छठव्रतियों में पूजन समाग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी दौरान हसनपुरा स्थित राजकुमारी एचपी गैस एजेंसी के मालिक भृगुन प्रसाद ने नपं के अरंडा स्थित अपने आवास पर सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजन समाग्री का वितरण किया गया। जहां छठ व्रतियों में पूजन सामग्री यथा नारियल, गागर, नींबू, अनानास, सेव, केला, अगरबत्ती, संतरा आदि सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर एजेंसी के प्रोपराइटर रवि कुमार, संचालक संजीत कुमार सहित एजेंसी कर्मी में ओमप्रकाश चौरसिया, महेश कुमार, बीरेंद्र सिंह, उमेश साह के अलावे गोविंदा पांडेय व अन्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के गायघाट पंचायत के मुखिया सीमा देवी व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी टूनटून सिंह ने अपने आवास सहित पंचायत के विभिन्न गांवों यथा मितवार, गायघाट, महमूदपुर आदि गांव के कुल 1001 छठ व्रतियों के बीच पूजन समाग्री का वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया श्री देवी ने बताया कि 'नर सेवा नारायण सेवा' के तहत हर साल छठव्रतियों में पूजन समाग्री वितरण किया जाता है। मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि दुर्गालाल सोनी, पूर्व सरपंच राजेश्वर पांडेय, रमैया साह, शौकत अली, राजा हुसैन, अभिषेक कुमार सिंह, प्रिंस कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार पांडेय, शिवम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।