बिहार राज्य के सिवान जिला से आंबे , मोबाइल माध्यम से यह बताना चाहती है कि सिवान के वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में शुक्रवार को श्रम विभाग के द्वारा एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मेले में हजारों युवा नौजवान शामिल हुए. वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं और किसी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं उनके लिए यह मेला बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। वही इस नियोजन मेला में कुल 19 कंपनियों द्वारा भाग लिया गया. 10 विभागीय स्टॉल लगाये गये. जिसमें प्रशिक्षण स्वरोजगार स्टार्टअप एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई । इस नियोजन मेला में कुल 1035 अभ्यर्थियों ने बायोडाटा जमा किया. जिसमे कुल अंमित रूप से 437 का चयन किया गया । 326 अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के बाद किया जाऐगा ।