बिहार राज्य के सिवान जिला से मुन्ना कुमार ठाकुर, मोबाइल बवानी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बसंतपुर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 20 लीटर महुआ का शराब जप्त किया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार द्वारा बताया जा रहा है कि खोरी पाकर में छापेमारी कर शराब तस्कर के यहां से 20 लीटर महुआ का देसी शराब तथा 375 म अंग्रेजी शराब की 9 बोतल बरामद किया गया ।