सिवान: दरौंदा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने किया. इस दौरान थाना प्रभारी ने ने पूजा पंडालों में प्रकाश की पुख्ता इंतजाम करने, पूजा कमिटी के सभी का पहचान पत्र बनाने, बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेने, पानी एवं बालू का इंतजाम रखने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि पूजा स्थलों पर डीजे और नर्तकी कार्यक्रम पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. सीओ ने मूर्ती दर्शन के दौरान पुरुष एवं महिला को आने जाने की अलग- अलग व्यवस्था करने का सुझाव कमिटी के सदस्यों को दिया. पूजा स्थलों पर प्रकाश की पुख्ता इंतजाम किया जाए, ताकि छेड़खानी करने वालों मनचलों की पहचान हो सके. बैठक में प्रखंड प्रमुख समेत तमाम जन प्रतिनिधि और शांति समिति के लोग शामिल रहे.