सिवान: बसंतपुर में एक अक्टूबर एक घंटा एक साथ भारत स्काउट और गाइड आपदा मित्र व आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान तथा रिबेल इंस्टीट्यूट मलमलिया के छात्र छात्राओं ने सयुंक्त रूप से स्वच्छता अभियान के तहत गांव व सार्वजनिक स्थल को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्यक्रम चला रहा है। सार्वजनिक स्थल बसंतपुर स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के बाद आपदा मित्र व पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर राय ने उपरोक्त बातें कही। स्वच्छता अभियान का नेतृत्व बीके राय व गाइड काजल कुमारी ने किया। इसमें भगत सिंह ओपन ट्रूप के 15 स्काउट व 10 गाइड एवं आपदा मित्र 10 तथा 20 ग्रामीण जन 17 रिबेल इंस्टीट्यूट के विधार्थी सहित कुल 72 लोग शामिल थे। भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर जिले के सभी स्मारक स्थल, नदी, तालाब, स्कूल, कॉलेज, पार्क एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया जाना है। इस अभियान की कड़ी में भगवानपुर प्रखंड के कौडिय़ां गांव स्थित बसंतपुर स्टेशन परिसर में स्वछता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई है। साथ स्टेशन परिसर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। स्वच्छता अभियान में एक घंटा श्रमदान कर पूज्य महात्मा गांधीजी को स्वच्छांजलि' दी गई।