आन्दर प्रखण्ड के बलिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन के जमीन उपलब्ध कराने के लिए लम्बे समय से जाँच पड़ताल किया जा रहा था।जबकि दस वर्षों से पंचायत सरकार भवन बलिया पंचायत में निर्माण कराने की स्वीकृति प्राप्त है।लेकिन इतने लम्बे समय के बाद भी भवन का निर्माण के लिए स्थानीय प्रशासन के द्वारा भूमि उपलब्ध नही कराया जा सका। इसपे विकास कार्यों में अधिकारियों की रुचि नही दिखती है। जब इस बात की जानकरी स्थानीय विधायक का. सत्यदेव राम को हुई तो ग्रामीणों से बात-चीत किया। और जनता की बड़ी भागीदारी में जांच पड़ताल हुआ तो बलिया एवं पुरे पंचायत के लोगो ने एक स्वर में जमीन होने का बात कहा और जमीन का दस्तावेज भी उपलब्ध कराया जबकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा बार-बार यह कह कर टाला जा रहा था की बलिया पंचायत में जमीन ही नहीं है। जबकि प्रशासन पंचायत के एका दुक्का दलालों की बात सुनते है जिसके चलते विकास कार्य बाधित है।विधायक श्रीराम के पूरे ग्रामीणों के बीच बात चीत कर स्थानीय प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराया एवं प्रशासन से मांग किया कि बलिया पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य जल्द से जल्द आरम्भ किया जाए।