सिवान : - दरौली सरयू नदी में लगातार उफान जारी है। वही सरयु नदी अब लाल निशान से 10 सेंटीमीटर उपर बह रही है । बताते चले की इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते दरौली में सरयू नदी उफना पर है। सरयू नदी के जलस्तर में प्रतिदिन दस से बारह सेमी. के रफ्तार से वृद्धि हो रही है। जिसके कारण जलस्तर 60 मीटर 90 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया। जो खतरे निशान से 10 सेंटीमीटर ज्यादा है। पिछले दिनों में दरौली सरयु नदी में गिरावट दर्ज की गई थी । लेकिन फिर से दुबरा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धी होने के कारण निचले क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना से हलचल तेज हो गई है। तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए तैयारी में जूट गये हैं। केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी ने बताया कि दो सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दर्ज की गई है। उधर सरयू नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है। बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जलस्तर बढ़ने के क्रम में दरौली क्षेत्र के कई स्थानों पर कटाव की स्थिती बनी हुई है ।