गिद्धौर (चतरा):महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाला दस दिवसीय पशु मेला प्रखंड मुख्यालय के कौलेश्वरी शिव मंदिर परिसर में विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। मेला का उद्घाटन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। बताया गया कि मेला 10 दिनों तक आयोजित किया जाएगा। मेले में पशुओं के साथ-साथ कई मनोरंजन के साधन व बर्तन सहित मिठाई की दुकान लगाए गए हैं। वक्ताओं ने कहा कि मेला व बाजार से स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होता है।मेले के विकास के लिए सभी लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। वहीं दूसरी तरफ संपूर्ण प्रखंड में महाशिवरात्रि की पूजा हर्षो उल्लास के साथ किया गया। महाशिवरात्रि को लेकर कई मंदिरों में अखंड हरी कीर्तन के साथ-साथ भक्ति जागरण भी आयोजित किया गया। खास कर महिलाएं व युवतियों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।मेला उद्घाटन के मौके पर सतेंद्र कुमार दांगी, युवा व्यवसाय आशीष कुमार, बंसी दांगी, काशीराम महतो,निरंजन दांगी संजय कुमार,यदुनंदन पांडेय,बैधनाथ पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।