साथियों नमस्कार मैं सरयू यादव मोबाइल वाणी पर आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं जिला मुख्यालय से सटे कुल्लू मोड और धार्मिक स्थली के रूप में विख्यात तपेज ईलाके में शराबियों के अड्डेबाजी व शराब के साथ शबाब के काले धंधे के विरुद्ध पुलिस सख्त हो गई है। सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल्लू मोड को पूरी तरह से शराबियों और असमाजिक तत्वों के चंगुल से मुक्त करा दिया । वहीं दूसरी ओर वन विभाग का भी बड़ा एक्शन देखने को मिला है। वन विभाग की टीम भी वन भूमि पर अवैध शराब की महफिल सजाने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ एक्शन में है। दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत वन सुरक्षा समिति तुड़ाग के सहयोग से वनरक्षी निशांत कुमार ने विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थली तपेज बाबा के समीप वन भूमि पर अवैध रूप से संचालित देशी शराब मंडी पर कार्रवाई की है। हालांकि इस दौरान वन विभाग की टीम को मौके पर देखकर मंडी सजाने वाले शराब कारोबारी और माफिया मौके से फरार हो गए। इसी तरह ताजा तरीन खबरों के लिए सुनते रहिए मोबाइल वाणी धार्मिक स्थल के रूप में धन्यवाद