Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हमीरपुर।जल संस्थान की लापरवाही के चलते नगर के लोग मटमैला बजरायुक्त पानी पीने के लिये मजबूर है। गंदा पानी के कारण लोग आये दिन बीमार हो जाते है।स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद विभाग पर जूँ तक नही रेगीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय के पठकाना मोहाल में जल संस्थान द्वारा बीते कुछ दिनों से पानी की सप्लाई के दौरान नलो में मौरंग युक्त मटमैला पानी आ रहा है।मटमैला मौरमयुक्त पानी पीने से स्थानीय लोग आये दिन बीमार हो रहे है।उनके नलो में मिट्टी मौरंग भर जाने के कारण पाइप चोक हो रहे है।जिन लोगो के यहाँ टुल्लू पम्प है व खराब ही पड़ रह हैं। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि मुरादी के घर से जो असगर अली के घर तक लाइन गई है इस लाइन पर सबसे ज्यादा प्रदूषित पानी आ रहा है।मोहल्ले के लोगो ने जल संस्थान जाकर इस बात की लिखित एवं मौखिक शिकायत की है।किन्तु आज तक जल संस्थान के जेई व अधिसाशी अभियंता के कानो पर जूँ नही रेंगी है। लोगो का कहना है कि इससे ठेकेदारो का फायदा होता है उन्हे नल ठीक कराने के नाम पर हजारो रुपया की कमाई होती है। अवर अभियंता ने बताया कि यह बात उनके संज्ञान में है। कोई समाधान निकालेंगे।

Transcript Unavailable.