Transcript Unavailable.

राठ तहसील क्षेत्र के बरेल गांव में लिंक रोड में ओवरलोड ट्रैकों की आवाजाही से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मार्ग जामकर प्रदर्शन किया।

Transcript Unavailable.

कुरारा बेरी मार्ग में भारी भरकम गुड्डू को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क के गड्ढे भरते देख कस्बावासियों साहित क्षेत्रीय लोगो ने राहत की सास ली

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

भरुआ सुमेरपुर। बरसात के चलते इंगोहटा छानी मार्ग चलने लायक नहीं बचा है। करीब दो दर्जन पंचायतों के लोग इस उबाऊ सड़क से सफर करने के कतराने लगे हैं। सड़क कब बनेगी यह किसी को अभी पता नहीं है‌। मुख्यमंत्री के बयान के बाद अब उम्मीद जगी है कि शायद इस मार्ग के भी दिन जल्द बहुर सकते हैं। इंगोहटा छानी मार्ग ब्लाक मुख्यालय की सबसे पुरानी एवं महत्वपूर्ण सड़क है। सत्तर के दशक में बनी यह सड़क ब्लाक की दो दर्जन ग्राम पंचायतों को नेशनल हाईवे 34 के अलावा भीमसेन खैरार रेल मार्ग से जोड़ती है। मौजूदा समय में यह 18 किलोमीटर लम्बा मार्ग बुरी तरह से ध्वस्त है। भारी भरकम गढ्ढ़ों में तब्दील हो चुके इस मार्ग पर अब लोग चलने के लिए कतराने लगे हैं। तमाम लोगों ने मार्ग खराब होने के कारण इस मार्ग से गुजरना ही बंद कर दिया है। देर रात तक गुलजार रहने वाला यह मार्ग अब सांझ होते ही सन्नाटे में बदल जाता है। यह मार्ग कब बनेगा इस पर अभी तक सभी जिम्मेदार चुप थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद इस मार्ग के दिन बहुरने की आस जगी है। लोगों को उम्मीद है कि अब इस सड़क को शायद नए सिरे से बनवाया जा सकता है।

हमीरपुर।सदर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 के वासिंदो ने सभासद व उसके पिता पर आमरास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगा एई सदर नगर पालिका व समाधान दिवस में जिलाधिकारी को पत्र सौंप शिकायत की थी।जिस कोई कार्यवाही ना होने से मंगलवार को पुनः जिलाधिकारी को पत्र सौंप आम रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।उन्होंने सभासद के पिता पर भवन का निर्माण दस फिट अतिरिक्त करने का भी आरोप लगाया। सदर नगर पालिका क्षेत्र के मुहल्ला गौरा देवी नई बस्ती वार्ड नं0-19 के वासियों ने डीएम को दिए पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आवागमन के लिए जो रास्ता बना है उस रास्ते को सभासद राजबहादुर व उसके पिता स्वामीदीन व भाई राजेन्द्र कुमार उर्फ ललुवा द्वारा आम रास्ते का खडंजा उखाड़कर दीवाल खड़ी कर शौचालय का निर्माण कर दिया है, जिससे मुहल्ले वासियों को आवागमन में चार पहिया वाहन का पूर्ण रूप से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। कहा कि विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने के लिए आमादा हो रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त मकान जिससे स्वामीदीन ने खरीदा था तीस बाई तीस फिट था। लेकिन इनके द्वारा तीस बाई 40 फिट का बैनामा कराकर रास्ते सहित अवैध मकान का निर्माण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 29 अगस्त को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं 2 सितंबर को समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे मंगलवार को पुनः ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप आम रास्ते में हुए अवैध निर्माण को हटवाने की मांग की है। इस मौके पर भूपेंद्र, गुड़िया, रंजीत, अमित कुमार,मंजू, राधा, श्रवण कुमार, पृथ्वीराज सहित अन्य वाशिंदे मौजूद रहे।