Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हमीरपुर। मझगंवा थानाक्षेत्र के लिधौरा गांव में जमीनी विवाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद विपक्षी द्वारा जबरन कब्जा करने से आहत पीड़ित युवक ने डीएम को पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है। थाना मझगवां क्षेत्र के ग्राम लिधौरा निवासी शिवराज सिंह पुत्र प्राग सिंह ने मंगलवार को पत्र में बताया कि उसके पिता की पुश्तैनी जनीन में विपक्षी बलजीत सिंह आदि के विरूद्ध सिविल जज / जूडि सन 1996 में मुकदमा दायर किया था। जो न्यायालय द्वारा 29 अगस्त 1998 को वादी प्राग सिंह के हक में पारित कर दी थी। प्राग सिंह की मृत्यु के बाद शिवराज सिंह उस जमीन काबिज हुआ। वर्ष 2020 में बीरपाल उर्फ वीर सिंह एवं लक्ष्मीराम उर्फ लक्षी पुत्र रमोले द्वारा अवैध रूप से जबरन कब्जा कर मकान बनाने की धमकी दी। इस पर शिवराज ने न्यायालय सिविल जज सीडि में मुकदमा दायर किया। जो अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। बीते 27 अगस्त को उन लोगों द्वारा राजस्व टीम को गुमराह कर गलत तरीके से कब्जा करने के लिए पीड़ित द्वारा तीन साल पूर्व रोपित आन व महुआ सहित अन्य के 31 पेड़ काट डाले। जिससे उसका लगभग 30 हजार का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने डीएम से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

Transcript Unavailable.