भरुआ सुमेरपुर रेलवे स्टेशन में जबलपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त कर दी गई। ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। कई घंटे बाद ट्रेन आने की सूचना न होने पर यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय जाकर पूछताछ की तो ट्रेन कैंसिल होने की बात बताई गई। प्रबंधक ने बताया कि गोरखपुर स्टेशन में निर्माण कार्य की वजह से ट्रेन को निरस्त किया गया है। बिना सूचना के ट्रेन व्यस्त होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खेत में जानवर चरा रहे चरवाहे को कुछ दबंगों ने मिलकर लाठी और डंडों से पीट दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली में दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

डेंगू बुखार से बीवार की पंचायत सहायक रश्मि की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा जाग उठा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उदयभान मोहल्ले में व्यापक रूप से सर्वे किया। चार घरों में मच्छरों का लारवा मिलने पर उसे नष्ट कराया गया। मृतक युवती के परिजनों की डेंगू मलेरिया की रैपिड जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आसपास के इलाके में एंटी लारवा का छिड़काव करके लोगों को जागरूक किया गया।

दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी20 सम्मेलन में जिस तरीके से लॉकडाउन किया गया है वह सही नहीं है। 80 करोड़ की आबादी सरकारी राशन पर चल रही है यह गर्व का विषय है या शर्म का इसे लेकर अक्सर डिबेट होती रहती है। सत्ताधारी दल जी-20 सम्मेलन को आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचार सामग्री की तरह इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहे हैं।

Transcript Unavailable.

एसडीएम सरीला ने पंचायत सहायकों को गांवों की फसलों का सर्वे कर डाटा फीडिंग का निर्देश दिया है। पंचायत सहायकों ने इसका विरोध करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है।

न बाढ़ आई न ही इतनी बारिश हुई फिर भी मेरापुर के दो अलग अलग स्थानों में निर्माणाधीन पिचिंग धंस गई। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

Transcript Unavailable.

लखनऊ से जबलपुर तथा जबलपुर से लखनऊ से बरौनी तक जाने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस को बगैर किसी पूर्व सूचना के अचानक शुक्रवार को बंद कर देने से दैनिक यात्रियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

सभी तरह के शासन प्रशासन के आदेश बेसहारा गोवंश प्रकरण में धरातल पर बौने साबित हो रहे हैं। ब्लाक की किसी भी गौशाला में बेसहारा गोवंश संरक्षित नहीं है। सड़कों से लेकर खेतों तक यह मारा मारा घूम रहा है।