Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सरीला। जरिया थाना पुलिस ने क्षेत्र के परछा गाँव के बजरंग आश्रम नहर के पास से अवैध असलहा बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ने में सफलता प्राप्त की है मौके से पन्द्रह अवैध असलहा,छः कारतूस व असलहा बनाने के उपकरणों के साथ ही तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है।गुरुवार को जरिया थाना पुलिस ने क्षेत्र के परछा गाँव के बजरंग आश्रम नहर के पास झाड़ियों में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा तो भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद हुए मौके पर तीन लोग अवैध शस्त्र बनाते पकड़े गए हैं तथा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं मौके से गिरफ्तार लोगों में मंगल विश्वकर्मा निवासी परछा,निखिल राजपूत व पंकज उर्फ राजा अहिरवार निवासी पुरैनी शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि जरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार, एसआई विजय बहादुर, रविंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ तीन आरोपियों को मौके पर अवैध असलहा बनाते हुए व असलहा बनाने के उपकरनो के अलावा ग्यारह देशी तमंचा बने हुए, चार देशी तमंचा अर्धनिर्मित छः कारतूस बरामद हुए है मंगल के विरुद्ध थाना जरिया, राठ व महोबा जनपद के कुलपहाड़ थाने में 10 मामले दर्ज हैं। तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

भरुआ सुमेरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग में जेके सीमेंट फैक्ट्री के पास दो वाहनों की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हुए फैक्ट्री मजदूर की उपचार के लिए कानपुर ले जाते समय मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी। पति पत्नी दोनों एचयूएल में प्राइवेट तौर पर मजदूरी करके जीवन बसर करते थे। बुधवार की रात करीब 8 बजे इंगोहटा निवासी अविनाश 25 वर्ष पुत्र रंजीत श्रीवास कस्बे से बाइक में अपने गांव आ रहा था। तभी सामने से आ रहे आपे वाहन से उसकी बाइक टकरा गई। उसी समय पीछे से आ रहे दूसरे वाहन की टक्कर से वह काफी दूर जा गिरा और मरणासन्न हो गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया, जहां कानपुर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की शादी गत वर्ष जनवरी माह में हुई थी। पति पत्नी दोनों एचयूएल में प्राइवेट तौर पर कार्य करते थे। बुधवार को ड्यूटी कर घर लौटने के बाद किसी काम से वह कस्बे आया था। जहां से घर वापस लौटते समय जेके सीमेंट फैक्ट्री के पास वह हादसे का शिकार हो गया। मजदूर की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

हमीरपुर।तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा शिक्षक के सूने घर से हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना का खुलासा न होने से नाराज शैक्षिक दम्पत्ति ने बुधवार को मुख्यालय पहुंच कर एसपी डॉ दीक्षा शर्मा को ज्ञापन देकर चोरी का खुलासा कराने की मांग की है। राठ कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती चरखारी रोड सिकंदरपुरा निवासी शिक्षक कुंवर बहादुर ने ज्ञापन में बताया कि बीते 29 अगस्त को उनके सूने घर में घुसकर चोरों ने दिनदहाड़े 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और तकरीबन डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर लिए थे। घटना के बाद इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, एएसपी ने मौका मुआयना किया और 3 दिन में चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया था। बीते 5 सितंबर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा एसडीएम राठ एवं राठ सीओ को ज्ञापन के माध्यम से घटना से अवगत कराया गया था।किन्तु तीन सप्ताह बाद भी राठ कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका।उन्होंने ज्ञापन में कहा कि वह लोग असहाय मजबूर होकर भाई युक्त वातावरण में जीवन जी रहे हैं जबकि वह दिन में घर में सुरक्षित नहीं रह सकते तो एकल परिवार वाले क्या करें।