हमीरपुर।सदर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 19 के वासिंदो ने सभासद व उसके पिता पर आमरास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगा एई सदर नगर पालिका व समाधान दिवस में जिलाधिकारी को पत्र सौंप शिकायत की थी।जिस कोई कार्यवाही ना होने से मंगलवार को पुनः जिलाधिकारी को पत्र सौंप आम रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।उन्होंने सभासद के पिता पर भवन का निर्माण दस फिट अतिरिक्त करने का भी आरोप लगाया। सदर नगर पालिका क्षेत्र के मुहल्ला गौरा देवी नई बस्ती वार्ड नं0-19 के वासियों ने डीएम को दिए पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आवागमन के लिए जो रास्ता बना है उस रास्ते को सभासद राजबहादुर व उसके पिता स्वामीदीन व भाई राजेन्द्र कुमार उर्फ ललुवा द्वारा आम रास्ते का खडंजा उखाड़कर दीवाल खड़ी कर शौचालय का निर्माण कर दिया है, जिससे मुहल्ले वासियों को आवागमन में चार पहिया वाहन का पूर्ण रूप से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। कहा कि विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने के लिए आमादा हो रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त मकान जिससे स्वामीदीन ने खरीदा था तीस बाई तीस फिट था। लेकिन इनके द्वारा तीस बाई 40 फिट का बैनामा कराकर रास्ते सहित अवैध मकान का निर्माण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 29 अगस्त को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं 2 सितंबर को समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे मंगलवार को पुनः ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप आम रास्ते में हुए अवैध निर्माण को हटवाने की मांग की है। इस मौके पर भूपेंद्र, गुड़िया, रंजीत, अमित कुमार,मंजू, राधा, श्रवण कुमार, पृथ्वीराज सहित अन्य वाशिंदे मौजूद रहे।