मौदहा (हमीरपुर)रेलवे विभाग के द्वारा बनाये गये अंडर ब्रिजों में भरे पानी की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही कि वही सिंचाई विभाग ने नहर का पानी निकालने के लिए बनाए गए कपसा रोड पर बने अंडर ब्रिज ग्रामीणों के लिए भारी मुसीबत का सबब बन गया है। बताते चलें कि रेलवे विभाग के द्वारा बनाए गए अंडर ब्रिजों से बरसात का मौसम आते ही राहगीरों को निकलने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा हैं जबकि रेल विभाग के द्वारा सभी अंडर ब्रिजों में जल भराव को निकासी के लिए टेण्डर भी दिया जा चुका है पर ठेकेदार भारी लापरवाही के चलते यदा-कदा ही जल निकासी कराई जाती है। अवगत हो कि रेलवे के द्वारा मौदहा तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक अंडर ब्रिज बनाए गए हैं जिनमें इचौली, सिसोलर मार्ग,अरतरा ,तिंदुही व करहिया मार्ग में बनाए हैं। तो वही कपसा गांव के निकट से महोबा से आई नहर सड़क क्रास करने के लिए सिंचाई विभाग के द्वारा अंडरपास बना दिया गया जहां मार्ग कच्चा होने के कारण अंडर पास के नीचे जलभराव होने से दलदल हो जाता है जिससे गाड़ियां निकलना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है जबकि ग्रामीणों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को लगातार अवगत भी कराते रहे है पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।