यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो ई वर्ल्ड सर्विसेज से जुड़कर टेलिकॉलर के पद पर कार्य करना चाहते है।इस पद पर कार्य करने का कार्यस्थल लखनऊ ,उत्तरप्रदेश होगा।12वीं पास फ्रेशर व अनुभवी व्यक्ति ,जिनके पास हिंदी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान हो ,वो इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ताओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित व्यक्तियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार मासिक 16,000 रुपए से 41,000 रूपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। कंपनी का नंबर है : 7270038597 .