उत्तरप्रदेश राज्य के बांदा से खेम सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बच्चों को दस्त से छुटकारा देने के लिए घरेलू नुस्खा अपना सकते हैं। खेम सिंह ने बताया यदि बच्चा छः महीने से छोटा है तो उसे केवल माँ का दूध ही पिलाना चाहिए। साथ ही यदि बच्चा छः महीना से बड़ा है तो बच्चों को ओ आर एस का घोल गुनगुने पानी में बनाकर दस पंद्रह मिनट के अंतराल में दे सकते हैं। यदि ओ आर एस का घोल ना हो तो घर में खुद से ओ आर एस बनाने के लिए छः चमच्च चीनी ,एक चम्मच नमक और एक लीटर पानी मिलाकर बना सकते हैं।