उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर से वीर बहादुर यादव ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिला शिक्षित नहीं है इसीलिए उहे जमीन अधिकार से वंचित रखा जाता है। महिला को शिक्षा प्राप्त करना ज़रूरी है। महिला शिक्षित हो कर दो घर को संभालती है। महिला पुरुष की तरह ही काम करती है ,कृषि पुरुष से ज्यादा कर रही है पर सामान वेतन नहीं मिलता । समाज में बहुत असमानताएँ है जो दूर होना चाहिए। महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा तो असमानताएँ खत्म होगी। इससे महिला को घर में इज्जत मिलेगा

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से श्रुति से हुई। ये कहती है कि इन्हे कोचिंग सेंटर खोलना है। इसके लिए इन्हे आर्थिक सहयोग चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निर्मला से हुई। ये कहती है कि इन्हे झाड़ू बनाने का व्यापार करना है। इसके लिए इन्हे जानकारी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से स्मिता से हुई। ये कहती है कि इन्हे मसाला बनाने का व्यापार करना है। इसके लिए इन्हे जानकारी चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीतल से हुई। ये कहती है कि इन्हे मिठाई बनाने का व्यापार करना है। इसके लिए इन्हे आर्थिक सहायता चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निर्मला से हुई। ये कहती है कि इन्हे आटा चक्की खोलना है । इसके लिये इन्हे आर्थिक सहयोग चाहिए।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से विभा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अंशिता से हुई। ये कहती है कि इन्हे चिप्स पैकिंग का कार्य करना है। इसके लिये इन्हे आर्थिक सहयोग चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से राजाबाबू मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लड़कियों का पढ़ना ज़रूरी है। लड़का पढता है तो वो एक घर को रौशन करता है लेकिन लड़की दो घर को रौशन करती है। लड़की बिना संसार सूना है। लड़की को समानता का अधिकार मिलना चाहिए। उन्हें जमीनी अधिकार भी मिलना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के कन्हरा से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सबीना से हुई। ये कहती है कि इन्हे मसाला बनाने का व्यापार करना है। इसके लिए इन्हे जानकारी चाहिए ।

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के कन्हरा से प्रिंशु पांडेय की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुस्कान से हुई। ये कहती है कि इन्हे मसाला बनाने का व्यापार करना है। इसके लिए इन्हे आर्थिक सहयोग चाहिए ।