उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच से राजेश पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महेंद्र मिश्रा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले से ही महिलाओं के साथ भेदभाव किया जाता रहा है। उनके विकास के लिए बहुत सारी योजनायें भी निकाली गयी हैं लेकिन फिर भी महिलायें पिछड़ी हुयी हैं। ऐसे में महिलाओं के विकास के लिए समाज को आगे आना होगा। उन्हें शिक्षा का अधिकार देना होगा। यदि महिलायें शिक्षित रहेंगी तभी वे पुरूषों के जितना अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा पायेंगी।