बहराइच। नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर में ट्रैक्टर की मदद से हो रहे मनरेगा योजना के मिट्टी पटाई कार्य का सत्यापन करने पहुंचे रोजगार सेवक के साथ प्रधान प्रतिनिधि ने मारपीट की। यही नहीं वीडियो बना रहे रोजगार सेवक का मोबाइल भी तोड़ दिया गया। इस घटना से रोजगार सेवकों में नाराजगी है। नवाबगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत गोपालपुर के रोजगार सेवक रामनिवास यादव ने आरोप लगाया कि शनिवार को वह गांव में हो रहे मिट्टी पटाई कार्य का सत्यापन करने गए थे। उन्होंने बताया कि गांव में कागजों पर 68 मनरेगा श्रमिकों द्वारा कार्य करना दर्शाया गया था। जब मौके पर पहुंच कर सत्यापन किया तो कोई श्रमिक नहीं मिला। वहीं प्रधान प्रतिनिधि मौके पर ट्रैक्टर की मदद से मिट्टी पटाई का कार्य करवाते दिखे, जिसे मनरेगा गाइडलाइन के विरुद्ध बताते हुए उन्होंने फोटो खींची और वीडियो बनाने का प्रयास किया।