जब समाज बुजुर्गों को मजदूरी का कार्य यह देखकर नहीं देता की बुजुर्ग क्या मजदूरी का कार्य करेंगे ऐसे में पेशे से मजदूर बुजुर्गों को अपना जीवन यापन करने में बड़ी मुश्किल होती है ऐसा ही कुछ बुजुर्ग दंपति चंपाबाई यादव पति करोड़ी यादव के जीवन में हुआ जब उन्हें मजदूरी नहीं मिली तब उन्होंने जीवन की इस संघर्ष घड़ी में हिम्मत नहीं हारी आज बुजुर्ग दंपति आमगांव बड़ा बस्ती चौराहा मूंगफली बेच रहे हैं जहां पति मूंगफली शेकते हैं वहीं पत्नी चंपाबाई मूंगफली बेचने का कार्य कर रही है मूंगफली के साथ सिलबट्टे की चटनी नरसिंहपुर जिले में कहीं ऐसी नहीं मिलेगी बुजुर्ग दंपति कहते हैं कि जब तक उनके हाथ पर चल रहे हैं तब तक यह कार्य कर रहे हैं फिर जिंदगी राम भरोसे है आईए मोबाइल वाणी पर सुनते हैं बुजुर्ग दंपति की कहानी उनकी जुवानी से