100 तक छात्र संख्या वाले हर स्कूल में भरा जाएगा ग्रुप-डी का एक पदः मनोहर लाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जनसंवाद का अनोखा तरीका, हर किसी से ले रहे फीडबैक हरियाणा के मुख्यमंत्री चंड़ीगढ़ में करनाल लोकसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए। • सरकार आपके द्वार मुख्यमंत्री पहल, सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों व योजनाओं की हो सभी को जानकारी • करनाल लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभावार प्रबुद्ध व्यक्तियों से लिए सुझाव सवेरा ब्यूरो चंडीगढ़, 20 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों. योजनाओं व भविष्य में किए जाने वाले कार्यो का फीडबैक आमजन से लेने की नई पहल करते हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की है। अब इस कड़ी में मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्रों के विधानसभा वार प्रबुद्ध व्यक्तियों से धरातल पर हो रहे कार्यों की सीधी जानकारी लेने की कवायद भी शुरू कर दी है। अभी तक 6 लोकसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध व्यक्तियों के शेष पृष्ठ 4 पर प्रबुद्ध व्यक्ति और अधिकारी सरकार की टीम मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रबुद्ध व्यक्ति व अधिकारी सरकार की टीम हैं और जनता व सरकार के मध्य एक पुल का काम करते हैं। गत दिनों हुई वर्षा के कारण फील्ड में कार्यक्रम नहीं हो सके, यह एक प्राकृतिक आपदा थी। सरकार ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस व एनजीओ के साथ मिलकर बाढ़ अस्त इलाकों में राहत कार्य मुस्तैदी से किया है। प्रबुद्ध व्यक्तियों को ऐसी आपात स्थिति में प्रशासन का सहयोग चाहिए और जनहित में कार्य करना चाहिए। आमतौर पर फील्ड में यह शंका बनी रहती है कि चंडीगढ़ मुख्यालय में अधिकारी फाइल देरी से क्लीयर करते हैं, पर अब ऐसा नहीं होगा। अब सीएमओ में आए हर कागज की तहकीकात होती है और कोई कागज बिना पढ़े नहीं रहता। इतना ही नहीं, कागज भेजने वाले को उसकी मांग व समस्या के बारे सूचित भी किया जाता है। उन्होंने बैठक में आए प्रबुद्ध व्यक्तियों से अनुभव पूछे तो कुछ नई चीजें सामने आई। इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप का कहना था कि ऐसी बैठकें कम से कम तीन माह में एक बार अवश्य होनी चाहिए। आमजन तक पहुंचाएं सरकार की योजनाएं और सेवाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि व स्कूल में जहां 100 तक विद्यार्थी हैं, उन प्रबुद्ध व्यक्ति सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं ताकि वे अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठा सकें। सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से एक ऐसी व्यवस्था बनाई है। जिससे पात्र नागरिकों को सबसे पहले योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हर स्कूलों में ग्रुप-डी का एक पद अवश्य भरा जाएगा। एजुसेट से जुड़े कर्मचारियों को भी फुल टाइम रखने की स्वीकृति दी गई है। एचके आरएन के माध्यम से भी ग्रुप डी के पद भरे जाएंगे। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना की राशि का भुगतान अब आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम से होगा। बैठक में विधायक हरविंद्र कल्याण, महिपाल ढांडा, शेष पृष्ठ 4 पर
