/नूंह। जागरण संवाददाता। पुन्हाना क्षेत्र में देर रात एसयूवी (किया कारेंस) चलाते वक्त चालक को झपकी आने से एसयूवी सड़क पर बनी पुलिया से टकरा गई। गति अधिक होने के वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में बायें ओर आगे और पीछे बैठे पुन्हाना के रहने वाले चचेरे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक औरे उसके पीछे की सीट पर बैठे युवक को गंभीर चोट लग गई और दोनों को फरीदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार/रविवार रात करीब दो बजे हुआ। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव पुलिस से स्वजन को सौंप दिए। घटना की सूचना मिलते ही पंजाबी बाजार को बंद कर दिया गया।