हरियाणा राज्य से मोहम्मद अहमद मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उन्होंने गांव के निवासी करीम से साक्षात्कार लिया है। जिसमें करीम ने बताया कि उनके गांव में दो तालाब है और दोनों तालाब की स्थिति अच्छी है। तालाब से पानी प्राप्त हो जाता है इसलिए गांव में लगे पेड़ पौधों की भी साफ सफाई हो जाती है और उनको सींचा भी जाता है ।साथ में उन्होंने बताया कि पशुओं को पिलाने के लिए पानी भी तालाब से मिल जाता है।