दनियावां। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सीमेंट प्लांट के सामने स्थित एक वाइक शो रुम से वाइक खरीदने जा रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 98 हजार व सोने की चेन लूट लिए तथा फरार हो गये। पीड़ित आनन्द प्रकाश ने बताया कि वह पैसे लेकर शो रुम के पास पहुंच चुका था लेकिन जैसे ही वहां पर पहुंचा, वैसे ही पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा पिस्तौल के वट से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी होते ही बदमाश उसके पॉकेट से 98 हजार रुपए निकाल लिए तथा गले से सोने की चेन भी छीन लिया। जखमी युवक आनन्द प्रकाश को दनियावां पीएचसी में भर्ती करा इलाज कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पटना जिले के फतुहा में रेलवे यार्ड के पास एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल का निरिक्षण कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड स्थित क्वार्टर के पास मुन्ना पासवान का 24 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार किसी काम को लेकर खड़े थे। घायल राजीव का आरोप है कि रात के 10 बजे जब वह रेलवे यार्ड स्थित एक होटल के पास खड़ा था। तभी दो लड़के उस होटल में आए और राजीव को होटल का स्टाफ समझकर कुछ सामान लाने को कहा तो राजीव ने माना कर दिया। इसके बाद दोनो मे मारपीट शुरू हो गई मारपीट इतनी बढ़ गई की दूसरे पक्ष से एक युवक ने दो फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक को गोली दाएं पांव के जांघ पर लगी। घटना के बाद युवक वहीं गिर गया। मौके पर युवक के दोस्तों ने उसे फतुहा सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। युवक को गोली लगने की घटना जब पुलिस को मिली तो फतुहा थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की घटना स्थल का दौरा कर आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
फतुहा थाना के सुरगापर गांव में दूध के बकाए रुपए की विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरगापर निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार(35), कौलू यादव के पुत्र शैलेश कुमार (40) एवं स्व. भिखारी सिंह के पुत्र जय सिंह(50) के रूप में हुई है।घटना में मिंटुस कुमार(22) गोली लगने से जख्मी है जिसे पटना रेफर किया गया है।बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग दूध के बकाए रुपए की मांग को लेकर दूसरे पक्ष के यहां गए थे।बातचीत में विवाद बढ़ा और नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई।हालांकि विवाद को लेकर पंचायत होनी थी।पर इसके पूर्व ही दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए।दोनों ओर से असलहे की इंतजाम की सूचना ग्रामीणों को थी।सूचना पर डीएसपी सियाराम यादव आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और देर रात ही लाशों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भिजवा दिया। चर्चा के मुताबिक घटना का कारण जमीनी विवाद से भी इंकार नही किया जा सकता।बकौल डीएसपी घटना के कारणों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।घटना की खबर से इलाके में दहशत कायम हो गई है।
बीते मंगलवार को जेठुली गांव में एक घर में घुसकर मारपीट करने व तोडफोड के साथ गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ मेें घर मालकिन किसमिरिया देवी ने दस लोगों को नामजद करते हुए नदी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
फतुहा। बुधवार को मछरियावां पंचायत के मुखिया पति व उसके भाई पर पीडीएस दुकानदार द्वारा मारपीट करने व रंगदारी मांगे जाने का आरोप लगाया गया है। इस सन्दर्भ मेें उनदोनो के खिलाफ पीड़ित पीडीएस दुकानदार जफराबाद गांव निवासी सुनील पासवान के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। दर्ज शिकायत के आधार पर बताया जाता है कि बीते मंगलवार को मुखिया पति व उसके भाई पीडीएस दुकानदार के घर पहुंचे तथा घर से बाहर बुलाकर गाली-गलौच करते हुए पिछले छह महीने का रंगदारी के तौर पर बकाए राशि 60 हजार रुपये की मांग की। जब पीडीएस दुकानदार ने पैसे देने में असमर्थता जाहिर किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट किया और रास्ते में देख लेने की धमकी दी। जब गांव वाले जुटे तो दोनों भाई वंहा से चले गये। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.