झुमरू के झोले से आज निकला है एक अनोखे चोर का किस्सा... और चोर भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि वो, जिसने गवर्नर की बेगम साहिबा के कंगन पर ही अपना हाथ साफ़ कर दिया था! ऐसे चोर का क्या हाल हुआ, ये जानने के लिए सुनते है पटना के नूरी चोर का किस्सा।
अभी हाल में ही सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार ने जुलाई महीने का नया आकंड़ा ज़ारी किया है। इस आंकड़े के अनुसार , सब्जियों और अन्य खाने का सामान महंगा होने से खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई है , जो कि पिछले 15 महीनो में सबसे ज्यादा है। मतलब कि जुलाई महीने में पिछले डेढ़ साल की सबसे ज्यादा महँगाई थी। लेकिन क्या कभी आपने किसी नेता का बढ़ती महँगाई पर बयान सुना। पहले टमाटर महँगा था तो उसे छोड़ने के लिए बोला गया। अब कुछ दिन में आटा और दाल खाने के लिए भी मना किया जाएगा। उसके बाद हम लोग हवा पीकर न्यू इंडिया को बनाने में अपना योगदान देंगे। कौन जाने ...? बाकि लाल किले की प्राचीर से आपने देश के प्रधानमंत्री का भाषण सुन ही लिया होगा। सरकार ने तो पहले से ही कह दिया था कि जो सत्तर साल में नहीं हुआ, उसे ही कर के दिखाएंगे और एकदम नया इंडिया बनाएंगे। तो वो तो बन ही रहा है। एक दम से रिन जैसा सफ़ेद। बाकि आप बताईये दोस्तों, आपके क्षेत्र में महंगाई के क्या हालात है ? इस बढ़ती हुयी महँगाई ने आपके और आपके परिवार में खान पान को किस तरह से प्रभावित किया है ? आने वाले वक़्त में आप किन-किन मुद्दों पर बात करना चाहते है ? और आपको राजीव की डायरी कैसी लग रही है। अपनी बात बताने के लिए अभी दबाएँ अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन और बताएं अपने विचार।
राजनीति तय करती है कि समाज की दशा और दिशा क्या होगी, राजनीति यह भी तय करती है कि देश का भविष्य क्या होगा? इसे समाज का अगुआ माना जाता है। इसलिए राजनीति कभी हल्के उद्देश्यों के साथ नहीं की जाती, और यह देश के सबसे बड़े पद पर बैठे लोगों से जुड़ी हो तो उनसे और अतिरिक्त गंभीरता और सतर्कता की उम्मीद की जाती है। राजनीति और देश के भविष्य की गंभीरता को महान समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया बेहतर ढंग से समझाते हुए कहते हैं कि “जिंदा कौमें पांच साल इंतजार नहीं करतीं।” लोहिया जब वे यह बात कह रहे थे उस समय देश में नेहरू जैसा महान व्यक्ति देश का नेतृत्व कर रहा था।
औरंगाबाद जिले के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को पटना से पहुंची निगरानी (विजिलेंस) टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से थानेदार आनंद कुमार गुप्ता 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। उसी समय निगरानी की टीम ने पैसा लेते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी से तीन आरोपितों के नाम हटाने के लिए थानेदार आनंद कुमार गुप्ता रिश्वत वसूल रहा था। इसी दौरान अचानक निगरानी टीम यहां पहुंच गई और थानेदार को रंगेहाथ दबोच लिया।
पूर्व मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने मिशन चन्द्रयान-3 की सफलता पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह मिशन हमारे देश के वैज्ञानिकों के पुरुषार्थ और सामर्थ को साबित करने वाला है, प्रक्षेपण से लेकर इसके सफल और सुरक्षित तरीक़े से चंद्रमा के सतह पर स्थापित कर देना विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित करने वाला है । उन्होंने कहा है की अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की सफलता की गौरव गाथा के लाइव तस्वीरों के गवाह बनने पर सभी भारतीय ख़ुशी और भावनात्मक जुड़ाव अनुभव कर रहे है । नितिन नवीन ने इस मिशन की सफलता के वास्तविक हक़दार मिशन से जुड़े सभी इंजीनियर तथा वैज्ञानिकों को इसका श्रेय देते हुये उनके प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने आज मानव इतिहास में एक नये अध्याय का परचम भारत भूमि के नाम कर दिया है। इसके साथ ही विधायक नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने जय जवान, जय किसान , जय विज्ञान के नारे से देश के वैज्ञानिकों के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास हमेशा से किया है ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की चंद्रयान की सफलता को देखने के लिए पूरा देश उत्सुक है। आज पूरे देश में स्कूली बच्चों को चंद्रयान के लॉन्चिंग को दिखाने का कार्यक्रम किया जा रहा है लेकिन बिहार में ऐसा नहीं हो रहा है। कहीं भी अगर हो भी रहा हैं तो छोटे स्तर पर कोई कर रहा होगा तो उसे भी दबाने का काम किया जा रहा है। भारत की ताकत देख रही पूरी दुनिया में आज जहां भी गया हर जगह लोगों में चंद्रयान को लेकर उत्सुतकता देखी जा रही है। लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को यह नही दिख रहा है। आज भारत की ताकत को पूरा दुनिया देख रही है और चांद पर पहुंचने का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बहुमुखी प्रतिभाएं अंतरिक्ष पटल पर स्थापित हो रही है। नरेंद्र मोदी का विजन और इसरो का संकल्प एक साथ मिलकर इसको अंजाम दिया है इसके लिए उन्हें भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।
फतुहा। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से कुल 45 लीटर देसी शराब बरामद किया है। दोनों जगहों से धंधेवाज फरार हो चुके हैं। जंहा फतुहा थाना की पुलिस ने डुमरी गांव से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है। साथ में धंधेवाज का एक वाइक भी जब्त किया है। वहीं नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय श्मशान घाट से एक बोरे में पैक 30 लीटर शराब बरामद किया है। श्मशान घाट पर धंधेवाज द्वारा शराब बेचे जाने का काम किया जा रहा था। इस बात की पुष्टि दोनों थाना के एसएचओ द्वारा की गई है।
फतुहा। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र राम एवं अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र के आदेश के आलोक में फतुहा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने फतुहा प्रखंड के मोमिनपुर पंचायत के वरुणा गांव एवं कोलहर पंचायत के जर्नादनपुर गांव एवं विक्रमपुर पंचायत के विक्रमपुर गांव में जाकर एक शिविर के तहत बिहार शताब्दी योजना एवम बिहार प्रवासी योजना द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणो को जानकारी दी। उनके द्वारा निबंधित श्रमिकों को मिलने वाला कुल 15 प्रकार का अनुदान के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। निबंधित श्रमिकों के दो पुत्री के विवाह के लिए 50000 हजार रुपए व मैट्रिक एवं इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने पर नगद पुरस्कार परसेंटेज के हिसाब से 10000 एवं15000 एवं और 25000, प्रदान किए जाने की जानकारी दी गयी।मातृत्व लाभ मे 90 दिन का मजदूरी के साथ ही स्वाभाविक मृत्यु के मामले में ₹200000 रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर₹400000 की राशि दिए जाने की भी ग्रामीणो को दी गयी। निबंधन नही करा पाने वाले श्रमिक को निबंधन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।
नमस्कार आदाब श्रोताओं, मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है रोजगार समाचार। यह नौकरी उन लोगों के लिए है जो इंडियन एयर फोर्स रैली भर्ती, द्वारा निकाली गई Airmen (Group Y) पदों पर Rs.26,900/- प्रतिमाह रहेगा, पर कार्य करने के लिए इच्छुक है । कुल 100 पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होंने भौतिकी , रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ 12वीं / इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास किया हो। आवेदन करने के लिए 26-12-2002 और 26-12-2006 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही पात्र होंगे।