शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगिरियावा गांव में स्थित जेइओ फास्ट फूड्स फैक्ट्री में एक मजदुर की गिरकर मौत हो गयी। हालांकि फैक्ट्री में कार्यरत सहयोगी अचेत समझ दनियावां स्थित पीएचसी में ले गये लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चौराहा स्थित डाकघर का प्रिंटर महीनों से खराब है। इसे लेकर जंहा डाकघर का कामकाज ठप्प पड़े हैं, वहीं उपभोक्ता से लेकर डाक कर्मी तक प्रिंटर के खराब रहने से अच्छे खासे परेशान हैं। कई उपभोक्ताओं का काम तो महीने से पेंडिंग पड़ा है।

शनिवार को विधुत विभाग के कनीय अभियंता बबलू कुमार ठाकुर ने एक महिला के विरुद्ध 87 हजार का राजस्व क्षति बताते हुए विधुत चोरी के आरोप में थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।

नदी थाना पुलिस ने शनिवार को सिक्स लेन सबलपुर के पास से दस केन बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक दियारा क्षेत्र के सैदा बाद गांव निवासी सनोज कुमार है।

Transcript Unavailable.

शुक्रवार को मोजीपुर हाट से वाइक चोरी कर भाग रहे युवक को नदी थाना की पुलिस ने बाइक की पीछा कर दबोच लिया। बाइक समेत उसे थाने लाया गया। बाद में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्थानीय पुलिस ने साढ़े नौ लीटर टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेवाज एक बैग में रखकर शराब को कंही डिलेवरी के लिए ले जा रहा था। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के मुताबिक आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फतुहा। रुकुनपुर पंचायत के दौलतपुर बरैयाखुर्द के राणा टोला में गुरुवार को भी दो मवेशी की मौत हो गयी जिसमें एक गाय और उसके बच्चा शामिल है। अब मरने वाली मवेशियों की संख्या 12 पहुंच चुकी है। गुरुवार को विजय सिंह व सत्येंद्र नारायण सिंह की बिमार मवेशी की मौत हो गयी। गुरुवार को भी पशु चिकित्सा प्रभारी डा विधाधर विनायक गांव पहुंचे और बचे हुए मवेशियों को बारीकी से जांच की। उन्होने बताया कि स्पष्ट रुप से बिमारी का पता नही चल रहा है लेकिन जो दिखाई दे रहा है, उससे प्रतीत होता है कि मवेशी सेमरन फीवर से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होने बताया कि शुक्रवार को पटना से एक टीम आएगी जो मवेशियों का सैम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं पशुपालकों का कहना है कि पहले मवेशी को तेज बुखार आता है, खाना पीना छोड़ देता है, पैर से लाचार हो जाता है तथा कुछ ही देर में उसकी मौत हो जा रही है। विदित हो कि बीते बुधवार को दस मवेशी को अज्ञात बिमारी से मौत हो गयी थी।

Transcript Unavailable.