Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के पटना जिला से माधुरी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वो खरबइया पंचायत कि रहने वाली है उनके क्षेत्र में पानी कि काफी समस्या है जिसके कारण वहां के लोगो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार राज्य के पटना जिला से वीणा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारी दो श्रोता जुली देवी और संतोषी देवी से बात किया उन्होने बताया कि वो जाफ़राबाद की रहने वाली है और उन दोनों के पास रहने के लिए घर नहीं है उन्हें रहने के लिए घर चाहिए।

बिहार राज्य के पटना जिला के गौस मोहम्मदपुर से विभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए।

बिहार राज्य के पटना जिला के मोहम्मदपुर से सोशिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनके इलाके में लोगो को नल जल योजना का लाभ तो मिला है। लेकिन पानी की सुविध सभी लोगो को नहीं मिल रहा है। इसके लिए इन्हे सहायता चाहिए

फतुहा। शनिवार को फतुहा दनियावां राजमार्ग पर कोल्हर पुल के निकट एक काले रंग की स्कार्पियो व ऑटो की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार सात लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। सभी जख्मी को घटनास्थल से स्थानीय लोगों की मदद से फतुहा सरकारी अस्पताल लाया गया लेकिन एक महिला की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गयी। शेष छह का अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया। लेकिन हालत दयनीय रहने के कारण सभी जख्मी को पटना के लिए रेफर कर दिया गया। पहले तो मृत महिला की पहचान नही हो पाई लेकिन लेकिन थोड़ी देर बाद एक संवाददाता के मदद से उसकी पहचान नालंदा जिले के बटबिगहा गांव निवासी तपेशवर कुमार की 55 वर्षीय पत्नी सोमरिया देवी के रुप में हो गयी। वहीं जख्मी लोगों में जगगू बिगहा गांव के 48 वर्षीय सुधा देवी,कराय परशुराय के 40 वर्षीय गुड्डू शर्मा व उसकी पत्नी 36 वर्षीय विभा देवी,शाहजहांपुर के नवहिया पर निवासी चंदन कुमार, पटना सिटी के खाजेकला निवासी सूरज सोनी तथा तथा फतुहा रसलपुर के 38 वर्षीय मुकेश कुमार शामिल हैं। बताया जाता है कि ऑटो पटना से हिलसा की ओर जा रही थी। तभी दनियावां के तरफ से काफी स्पीड में आ रही स्कार्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो डब्बे की तरह पचक गया और उसमें सवार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। वहीं मृत महिला के सम्बंध में बताया जाता है कि उसका बेटा उमाशंकर कुमार पटना सिटी के बेगमपुर में रहता है तथा उसी के कहने पर इलाज करवाने हेतु पटना आयी थी। इलाज के बाद वह ऑटो पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी। लेकिन रास्ते में वह हादसे की शिकार होकर मौत के घाट उतर गयी। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए तथा अस्पताल परिसर मेें ही कोहराम मच गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के समस्तीपुर ज़िला के सुखासन ,रतलाम से लक्ष्मण कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका मोहल्ला का सड़क कच्चा है। इस कारण बरसात में आवागमन में समस्या हो रहा है

दोस्तों, बहुत दुःख और भारी मन के साथ हम ये बता रहे है कि ग्रामवाणी की प्रखर सामुदायिक संवाददाता सहकर्मी, लखनऊ मोबाइल वाणी की कोऑर्डिनेटर, सामाजिक कार्यकर्ता और हम सब की अज़ीज़ माधुरी चौहान अब इस दुनिया में नहीं रहीं।