फुलवारीशरीफ़ मे बुधवार को आथिर्क अनुसंधान केंद्र एवं आरटीई, फोरम कीओर से एवं फुलवारी जागृति केंद्र के सहयोग से एतवारपुर मध्य विधालय में 12 बजे विधालय प्रबंधन समिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधालय प्रबंधन समिति के नियमावली पर विस्तार से चर्चा की गई.इसके साथ ही विधालय शिक्षा समिति के मजबूतीकरण पर प्रकाश डाला गया. बैठक में फुलवारी जागृति केंद्र के सचिव एवं आरटीई फोरम के पटना जिला संयोजक ने सदस्यों को बोलने के लिए प्रेरित किया. सदस्यों ने कहा कि भवन निर्माण कर मध्य से उच्च विद्यालय होना चाहिए, शौचालय का नियमित सफाई करना चाहिए, मध्याह्न भोजन के राशि को बढ़ाने की मांग करते हैं ताकि भोजन की गुणवत्ता अच्छा हो. बैठक में बबीता देवी, मीना देवी, सचिव मधुबाला देवी,रीना देवी, सुरेश सर प्रधानाध्यापक अमृत कुमार समेत कुल 24 लोग भाग लिए.